“
हैलो,
मेरे लिए कम शब्दों में रमा मैम को बयां करना मुश्किल है लेकिन कोशिश करूगीं ।
मेरा नाम अमृता दीक्षित है, लम्बाई 5'3" ...जब मैं रमा मैम से मिली थी, तब मेरा वजन 73 kg था। उम्मीद ही नहीं थी कभी कम होगा ,क्यूंकि मैं एक पैर से दिव्यांग भी हूं तो वजन कम करना मुश्किल हो रहा था, पूरे शरीर का वजन पैर पर आने के कारण दो साल से पैर दर्द का इलाज चल रह था, ना तो मैं जिम जा सकती थी, ना ही कोई व्यायाम कर सकती थी,,,रमा मैम के संरक्षण में वजन 2-3 महीने में ही कम हो गया, वो हर बारीकियों पर ध्यान देती थीं।उनमें एक सकारात्मक उर्जा है, जो हमेशा एक उचित द्रष्टिकोण तथा उत्कृष्ट जीवन शैली को जीने के लिए प्रेरित करतीं हैं,,,रमा जी के लिए मेरी तरफ से शुक्रिया शब्द छोटा है। इस समय मेरा वजन लगभग 62 kg है,वह उन अच्छे इंसानों में से हैं, जिन्हें मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी,,,
दिल से धन्यवाद
अमृता दीक्षित (Agra)